लायंस क्लब द्वारा वृद्ध आश्रम में फल एवं कपड़े वितरित किए गए

इंडिया न्यूज़24 सुमित गालर
इटारसी -: लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन द्वारा शनिवार को न्यास स्थित वृद्ध आश्रम में वृद्ध जनों को नए कपड़ों एवं फलों का वितरण किया गया नए कपड़े पहन कर सभी वृद्धजनों के चेहरों पर अलग ही खुशी का आभास हो रहा था यह एक्टिविटी सर्वजीत सिंह सैनी के परिवार के सौजन्य से की गई इस मौके पर क्लब की ओर से लायन रहीस जुनेजा लायन धर्मवीर सैनी लायन मनोज गालर लायन अयूब खान लायन मनोज गुप्ता अध्यक्ष लायन अंजना तिवारी कोषाध्यक्ष लायन रेखा मालवीय लायन जीत सैनी लायन निदा लायन रवि सोनी लायन राजेश गुप्ता लायन इदरीश खान लायन चंद्रशेखर दास महंत लायन अजीत सिंह छाबड़ा लायन खालिद शाह एवं लायन सर्वजीत सिंह सैनी उपस्थित थे।