न्यू दमोह में हुआ विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न, नेशनल लोक अदालत 11 सितम्बर के आयोजन हेतु क्लेम प्रकरणों में सहमति, कोविड-19 टीकाकरण वैक्सीन वेन द्वारा ग्रामों में 542 हितग्राहियों का हुआ टीकाकरण,प्रधानमंत्री स्व निधि योजना शहरी के 1567 हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित, मास्क नहीं लगाने वाले 43 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेणुका कंचन के मार्गदर्शन में बाईपास रोड न्यू दमोह में गरीबी उन्मूलन योजना के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जनसाहस के समन्वय से किया गया। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी गुन्ता डांगे, जनसाहस से फील्ड ऑफीसर मुकेश कुमार नवीन, सुरेन्द्र सिंह लोधी, कमल बैरागी, जनसाहस पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जनसाहस संस्था के सहयोग से प्रवासी मजदूरों एवं गरीब वर्ग के व्यक्तियों को खाद्यान वितरण किया गया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुन्ता डांगे द्वारा उपस्थित आमजन को निःशुल्क विधिक सहायता योजना, गरीबी उन्मूलन योजना, नेशनल लोक अदालत 11 सितम्बर 2021 में रखे जाने वाले प्रकरणों एवं लोक अदालत के लाभ, मीडिएशन योजना, परिवाद विवाद समाधान केन्द्र एवं म.प्र. शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। जनसाहस से उपस्थित पदाधिकारी कमल बैरागी द्वारा प्रवासी मजदूरों के हितार्थ शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
नेशनल लोक अदालत 11 सितम्बर के आयोजन हेतु
क्लेम प्रकरणों में सहमति
बीमा कंपनी के अधिवक्तागण के साथ बैठक संपन्न
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा जारी आदेशानुसार प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेनुका कंचन के कुशल मार्गदर्शन में जिला दमोह एवं तहसील न्यायालय हटा, पथरिया एवं तेंदूखेड़ा में 11 सितम्बर 2021 को नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाएगी। नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बीमा कंपनी के अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजन ए.डी.आर. भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय दमोह में किया गया । बैठक में इंश्योरेंस कंपनी केे अधिवक्ताओं द्वारा क्लेम के कुल 02 प्रकरणों में राजीनामा हेतु सहमति दी गई। बैठक में जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार शर्मा, बीमा कंपनी अधिक्तागण पवन पाठक, सचिन गुरू, मृत्युंज्य हजारी, मुकेश श्रीवास्तव एवं महेश मिश्रा उपस्थित रहे।
कोविड-19 टीकाकरण वैक्सीन वेन द्वारा ग्रामों में 542 हितग्राहियों का हुआ टीकाकरण
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया जिले में कोविड-19 टीकाकरण वैक्सीन वेन द्वारा धरी दुहरा सिल्पुरा, दसोंदा, टोरी, इम्लियाघाट, लकलका, मनका, दुलहरा एवं दोनी सहित अन्य ग्रामों मे 542 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया है।
उन्होंने बताया वैक्सीन वेन द्वारा दृष्टिबाधित वनांचल क्षेत्र दमोतीपुर हटा (मड़ियादो) के हितग्राही सहित अन्य हितग्राहियों का भी टीकाकरण किया गया। इस वेन के माध्यम से बुर्जुगों और दिव्यांगजनों का भी टीकाकरण प्राथमिकता से किया गया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट जिले से प्रधानमंत्री स्व निधि योजना शहरी के हितग्राहियों को 10 हजार एवं 20 हजार रुपए का ब्याज मुक्त ऋण का वितरण प्रदेश के 50000 हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के द्वारा वितरित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमि पूजन एवं हितग्राहियों से संवाद किया।
इस मौके पर दमोह नगर पालिका परिसर में भी एक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें कलेक्टर श्री एस कृष्ण चैतन्य एवं अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गौड़ ने हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये।
बालाघाट से प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने तथा भोपाल से सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा एवं सागर से नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने वर्चुअल रूप से हितग्राहियो को सम्बोधित किया।
दमोह जिले में प्रधानमंत्री स्व निधि योजना में 6429 आवेदनों को स्वीकृत किया गया एवं 6159 हितग्राहियों के खाते में 10 हजार रूपये के मान से राशि हितग्राहियों को वितरित की जा चुकी है, यह ऋण ब्याज मुक्त रहेगा।
प्रधानमंत्री स्व निधि योजना शहरी के 1567 हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित
प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत समय पर ऋण चुकाने वाले 2 हितग्राहियों को 20 हजार रूपये ऋण वितरित किया गया। नगर में कुल 60 ऐसे हितग्राही है, जिन्होंने 10 हजार रूपये पूर्व में ऋण लेकर चुका दिया है, इन्हें पुनः 20 हजार रूपये ऋण देकर प्रेरित किया जा रहा है। दमोह नगर पालिका के लक्ष्य 1399 हितग्राहियों के विरूद्ध 1011 को ऋण वितरण किया गया, हटा में लक्ष्य 288 वितरण के विरुद्ध 194, पथरिया में लक्ष्य 186 के विरुद्ध वितरण 126, पटेरा में लक्ष्य 120 के विरुद्ध वितरण 147, हिंडोरिया में लक्ष्य 204 के विरुद्ध वितरण 75, तेंदूखेड़ा में लक्ष्य 44 के विरुद्ध 14 का वितरण हुआ है, इस प्रकार जिले में 2241 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसमें से 1567 हितग्राहियों को ऋण वितरित किया गया।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर नाथूराम गौड़, जिला शहरी विकास अभिकरण परियोजना अधिकारी कपिल खरे, प्रभारी सीएमओ अशोक पाठक, कार्यालय अधीक्षक अरविंद राजपूत, लेखा अधिकारी अजेन्द्र सिहं, सुनीता खत्री, साक्षी खुराना, रश्मि, नेहा, अली खान, कीर्ति मिश्रा, विकास तिवारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, हितग्राही मौजूद रहे।
मास्क नहीं लगाने वाले 43 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई
जिला कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के निर्देश पर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अपर कलेक्टर नाथूराम गौड़ ने बताया आज 43 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर 4300 रूपये अधिरोपित जुर्माना वसूला गया। इसमें पथरिया में 17, तेंदूखेड़ा 7, बटियागढ़ में 11 तथा पटेरा में 8 व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया।
इसी प्रकार वाहनों के संबंध में की गई चलानी कार्रवाई के तहत आज पटेरा में 1 व्यक्तियों पर 250 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।