राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना की मांग गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करे भारत सरकार इं•पवन यादव

नवील वर्मा ब्यूरो चीफ
भोपाल-: राष्ट्रीय यदुवंशम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन यादव ने भारत के माननीय प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कराने की माँग की यादव श्री ने प्रेस वार्ता के माध्यम से अवगत कराते हुऐ बताया की हाल ही में बुधवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गाय काटने के एक आरोपी की जमानत याचिका को रद्द करते हुए गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने हेतु केंद्र सरकार से सिफारिश के साथ गौरक्षा को हिन्दुओं का मौलिक अधिकार किये जाने की बात कही जो की अत्यंत सराहनीय है आवश्यक हे।
उच्य न्यायालय के इस कथन का राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना पूर्णतःसमर्थन करती है,क्योंकि वेद पुराणों के साथ महाभारत,श्रीमद्भगवद्गीता गीता जैसे पवित्र ग्रंथो में गाय का महत्व बताया है,पुज्यनीय बताया गया है,क्योंकि यह सिर्फ हिन्दु धर्म ही नही अपितु सभी धर्मों में गाय को आस्था का केंद्र बताया गया है,समाज ने हमेशा गाय को माता का दर्जा दिया हे,गाय भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है,इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की बात कही इस हेतु राष्ट्रीय यदुवंशम सेना संगठन के सभी प्रदेशो के पदाधिकारी पुलिस मुख्यालयो एवं ङाक के माध्यमो से माननीय प्रधानमंत्री को विज्ञप्ति के माध्यम से ज्ञापन भी सोंपेगी माननीय प्रधानमंत्री जी ने जिस तरह से जम्मूऔर कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर साहसिक/ऐतिहासिक अद्वितीय कार्य किया है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।सरकार संसद में बिल लाकर कानून बनाते हुऐ गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के निर्देश जारी करें,गायों के साथ लोगों की आस्था ओर श्रद्धा का कत्ल करना गौमांस खाना मौलिक अधिकार नही हैं,साथ ही गायों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु गौरक्षा को हिंदुओ का मौलिक अधिकार किये जाने की मांग की