प्रतिवर्षअनुसार इस वर्ष भी कोलडैम पर हुई सत्यनारायण कथा

प्रवीण मलैया
रानीपुर -प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आज
3 सितंबर 2021 दिन गुरुवार को रानीपुर नांदिया कोलडैम पर क्षेत्र वासियों की ओर से भगवान सत्यनारायण जी का पूजन कर क्षेत्र में सुख समृद्धि वैभव एवं अच्छी वर्षा के लिए भगवान इंद्र देव से प्रार्थना की गई।