2 देशी पिस्टल, 1 कट्टा, 6 जिन्दा कारतूस, 02 लोहे की तलवार, एक लोहे का फरसा के साथ -डकैती करने की योजना बनाते हुए गिरफ्तार आरोपीः

दिनांक 04.09.2021बैतूल
नवील वर्मा ब्यूरो चीफ
बैतूल/सारणी -: मुखबिर की सूचना मिली की छतरपुर 2 माईस के पास WCL बिजली सब स्टेशन के पीछे कुछ संदिग्ध हथियार बंद व्यक्ति बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुये प्राप्त निर्देशानुसार घटना तस्दीक हेतू पुलिस बल को एकत्रित कर घटना के संबंध में जानकारी देते हुये व संदिग्ध व्यक्तियों को घर दबौचने हेतु पुलिस बल को 03 भागों में वितरित कर स्वतंत्र साक्षियों को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर रवाना हुये घटना स्थल पर पहुंचकर स्ट्रीट लाईट की रोशनी में 05-06 व्यक्ति हाथों में तलवार व फरसा लिये बेठे पाये गये एवं आपस में छतरपुर 02 माईस में लूटपाट करने व डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस पार्टियों द्वारा अलग अलग दिशाओं से घेराबंदी कर 06 व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनसे नाम पता पूछने एवं जामा तलाशी लेने पर 02 देशी पिस्टल, 01 कट्टा, 06 जिन्दा कारतूस, 02 लोहे की तलवार एक लोहे का फरसा ,, . साक्षियों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया। बाद विधिवत आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनके विरूध्द अपराध क्रमांक 514/2021 धारा 399,402 भादवि 25.27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री नीरज सोनी एवं एसडीओपी श्री महेन्द्र सिंह चौहान व डीएसपी विवेक गौतम के मार्ग दर्शन व प्रभारी थाना सारनी कार्यवाहक उनि फतेबहादुर सिंह के निर्देशन में टीम गठित की गई। आरोपियों 1. हाकम उर्फ पप्पू रघुवंशी पिता कल्याण सिंह रघुवंशी 40 साल निवासी राजेन्द्र नगर पाथाखेड़ा, 02. राहुल पिता कल्याण सिंह रघुवंशी 24 साल निवासी राजेन्द्र नगर पाथाखेड़ा, 03. राजू उर्फ राजा पिता कमल बैले 23 साल निवासी भयावाडी थाना शाहपुर, 04. कपिल पिता कन्हैया लाल रघुवंशी 36 साल निवासी बरेली जिला रायसेन 05. सोनू उर्फ गोलू पिता संजय डोंगरे 21 साल निवासी शिवाजी नगर पाथाखेड़ा, 06. मुकेश उर्फ मुक्कू पिता शम्भू भारती 21 साल निवासी गांधी नगर पाथाखेड़ा को अपराध क्रमांक 514/2021 धारा 399,402 भादवि 25.27 आर्म्स एक्ट में दिनांक 03.09.2021 को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपियों के पास से 02 देशी पिस्टल, 01 कट्टा, 06 जिन्दा कारतूस, 02 लोहे की तलवार, एक लोहे का फरसा मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना सारणी की टीम उनि राकेश सरयाम, उनि रवि ठाकुर, सउनि मुजफ्फर हुसैन, सउनि जी.पी. बिल्लोरे, रामगोपाल बाथरे, प्र आर 185 अरविन्द सिंह, प्र आर 189 अखिलेश, आर. कुवरलाल, आर.273 गजानंद, आर. 160 कैलाश, आर. 199 दीपक, आर. 297 मुकेश, सैनिक 296 विनोर , सैनिक 68 दीपक, सैनिक 20 सुभाष की विशेष भूमिका रही।