भोपाल में गूंजा 5 घंटे का अखंड दुर्गा पाठ संगठन की विचारधारा भाशचेपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सीता पटेरिया ने बताई

भोपाल संभाग बलराम तोमर।
भोपाल।भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में समाज कल्याण के लिए 5 घंटे 24 घंटे के अखंड दुर्गा चालीसा पाठ कराए जा रहे है आज दिनांक 15 सितंबर 2021 दिन बुधवार को ईश्वर नगर भोपाल में दिव्यता पूर्ण 5 घंटे की दुर्गा चालीसा पाठ संपन्न हुई
जहां भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं एवम अन्य मां भक्तों ने मिलकर 5 घंटे का चालीसा पाठ संपन्न किया एवं अंत में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के पूर्व विधायक प्रत्याशी सीता जी पटेरिया के द्वारा श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी के विचारधारा अवगत कराया गया एवम् शिवराज सरकार को साधा निशाना और कहा कि आए दिन जितनी भी घटना होता आ रहा है जिसका मुख्य कारण है नशा और मामा जी ओछी राजनीति करते आ रहे हैं राजस्व के भूख में मानवता ही भूल गए हैं और नशा के ठेके पे ठेके खोले जा रहे हैं सरकार की हाल कुत्ते की पूंछ की तरह हो गया है इससे साफ होता है कि अब जनता का भरोसा सरकार से उठ गया है आप देख रहे हैं